Hanuman mantra for Karya siddhi

Hanuman mantra for Karya siddhihanuman mantra for karya siddhi
नमस्कार मित्रो आज हम आपको बजरंग बली यानी हनुमान जी के बारे में कुछ बताने जा रहा हु !
कहा जाता है की जो हनुमान जी का केवल ध्यान कर लेता है तो उसका भूतो से डर भाग जाता है और यदि मनुष्य सच्चे मन से इनकी आराधना या सिद्धि कर ले तो वह अपने काफी अछेकाम भी करवा या रास्ता पा सकता है !
इसीलिए आज हम आपको बजरंबली के मंत्र ,सिद्धि के बारे में कुछ बाते बताने जा रहा हु !
मित्रो हमारी आपसे अनुरोध है की आप हमारे blog को पूरा शुरू से अंत तक पढ़े और यदि हमारे artical से संबंधित कोई भी सवाल पूछना है तो artical के नीचे comment box में पूछ सकते है !
hanuman siddhi mantra in hindi

hanuman siddhi mantra in hindi
हमारे देवी देवताओ में हनुमानजी एक ऐसे देवता है जो जिसपर दयालु हो जाये उसका कल्याण कर देते है एक बार जिस आशिर्बाद दे दिया तो वह सारी आयु आनन्द भोगता है उसके सारे कस्ट दूर हो जाते है !उसे धन तो प्राप्त होता ही है  इसके साथ मासिक सुख भी प्राप्त होता है !
शिवजी ,भोलेनाथ के पश्चात अति दयालु देवताओ में हनुमानजी का ही स्थान है भोलेनाथजी तो समय आने पर क्रोधित हो जाते है परन्तु हनुमानजी को तो क्रोध नहीं आता है वे सदाहीं प्रसनचित रहते है और दुसरो को भी प्रसन्न देखना चाहते है अपने भक्तो के मन की भावनाओ को पूरा करना सदा उनकी इच्छा रहती है !
karya siddhi hanuman mantra 108 times

ओं   वा  क़डां वीर हनुमन्त
हाक स्वर्ग मति पाताल कंप
तीनो लोक कंपे एक हाथ में बज्र खड्ग
एक हाथ में सवामन की गदा उठावे
जो अपने भक्तो पर करी दया दृस्टि
शत्रुओ पापियों का सदा नास करावे
मै भी खड़ा हु द्धार तुम्हारे
रामभक्त हनुमान जी मुझे भी लगाओ किनारे
जय हो जय हो जय हो
वीर हनुमान जय हो
मुझे अपने चरण लगाओ
मेरे सब दुःख मिटाओ
मेरे हृदय की इच्छा पूरी कराओ
कहे पाठक भक्त तुम्हारा
मेरी मनोकामना पूरी कराओ जय हो जय हो जय हो हनुमानजी की तुम्हारी सदा जय हो
यह हनुमान जी का चिटक मंत्र है
विधी
इस मंत्र को मंगलवार के दिन आरम्भ करे मंत्र आरम्भ करते समय हनुमान जी की मूर्ति को आगे रखे और उस दिन ब्रत रखे सुबह चारबजे उठ कर स्नान कर के नए गरुआ रंग के कपड़े पहने यह ब्रत पुरे 31 मंगलवार तक चलेगा !
karya siddhi hanuman mantra 108 times
hanuman siddhi mantra hindi
ॐ हनुमान हनुमन्तः
अंजली पुत्र महान शक्ति के स्वामी
ह्र ह्रां
ही ही ही
हू हू हू
ह रं ह्रां ह्रां ह्रां ह्रां ह्रां स्वाहा
मंगलम शुभम जय जय करम
स्वाहा
यह एक हनुमानजी का बीजक मंत्र है
विधी
मंगलवार के दिन किसी नदी के तट पर जाकर हनुमानजी की मूर्ति बैठ जाये और शुद्ध मन से इस मंत्र का पाठ सवा लाख बार करे। यह पाठ चालीस दिन तक निरंतर करके पूरा करे और साथ ही मंगलवार के दिन ब्रत जरूर रखे।
रात्रि के समय इस मंत्र का पाठ करके अपनी श्रद्धा शक्ति के अनुसार महावीर जी का प्रसाद बाट दे।
और यदि आप में और अधिक शक्ति है मंगलवार के दिन 11 बच्चो को खाना खिलाये और साथ ही जय बजरंगबली कहे अगरबत्ती ,धुप जलाकर थोड़ी सी लकड़ी के कोयले की आग लेकर उस पर गूगल डाल दे फिर उसकी धुनि पुरे मकान में दे तो हनुमाजी आपकी मनोकामना अवश्य पूरी करेंगे।
hanuman ji ka siddhi mantra
hanuman ji ka siddhi mantra
जो प्राणी इस मंत्र को सच्चे मन से पूरा कर लेगा तो उस पर हनुमान जी की अति कृपा होगी उसकी मनोकामना तो पूरी हो ही जाएगी,परन्तु इसके साथ -साथ वीरशक्ति भी आजायेगी।
वह ऐसी इच्छा शक्ति का स्वामी बन जायेगा कि उसकी जबान से निकला हुआ शब्द स्वतः ही सिद्ध होगा।
मंत्र
ओज्योति स्वरूप रामभक्त,
महाशक्ति वीर हनुमान
अंजली पुत्र सीता भक्त
महाविष्णु गुरु अचेत मात्र अचेतमात्र
नमः नमः नमः
शक्ति दो कृपा मेरा करो
शक्ति दो शक्ति दो
शक्ति दो शक्ति दो
विधी
माघ अथवा चैत मास के पहले मंगल को इस मंत्र को आरम्भ करना है।
21 मंगलवार तक हर रोज इसके एक लाख मंत्र जाप करना है! हर मंगलवार को व्रत रखना जरूरी है।
व्रत खोलते समय अपनी श्रद्धा के  अनुसार हनुमान जी की मूर्ति पर प्रसाद चढ़ाकर गरीबो में बांट दे।
जब आपका 21 मंगलवार पूरा हो जाये तो 21 ब्राम्हणो को भोजन कराकर उनसे आशीर्वाद ले।
karya siddhi hanuman mantra in kannada pdf

karya siddhi hanuman mantra in kannada pdf
ॐ जय हनुमान वीर
बदल दो हमारी तकदीर
जो हमारी मनो कामना पूरी करो
वही हनुमान वही हनुमान जय हनुमानवीर
ॐ जय हनुमान जी
यह एक उपासना मंत्र है।
विधी

इस मंत्र को एक लाख बार माघ मास के आरम्भ होते ही चालु करके माघ मास के अंतिम दिन भोग डालकर चालीस ब्राम्हणो  भोजन करवाकर अपनी शक्ति अनुसार दान दे।
karya siddhi hanuman mantra in telugu pdf
karya siddhi hanuman mantra in telugu pdf
जिस किसी का कल्याण करना है यह यंत्र बनाकर उसके गले में डाल दे तो उसकी मनोकामना अवश्य ही पूरी होगी।
karya siddhi hanuman mantra in telugu pdf
इस यंत्र को ताबीज में बनाकर तांबे के पात्र में जड़कर गले में डाले और चालीस दिनतक यंत्र की उपासना करे इससे हनुमानजी खुश होकर जरूर कृपा करेंगे
karya siddhi hanuman temple mantra
karya siddhi hanuman temple mantra
शत्रु नाशक हनुमान [सिद्धि मंत्र ]
ॐ हुं हुं का र ,तीन सौ करोड़ देवता करते स्तुति त्राहि महादेव नमो नमो
लोक संति हाथ कटार
गुज कम्प पाताल पर मार
गन धिर्ल लंका करि अरोरा
महावीर देवता महावीर बिदल कामरु
कांछी करे कुटी की ज्ञान
ॐ ह्रीं ह्रीं ह्रीं
क्लीम हुं हुं छूं  छूं  भट स्वाहा।
karya siddhi hanuman temple mantra
और हमने कई उपाय भी बताये है।  आप हमारे youtub चैनल पर जा कर हमारी वीडियो भी देख सकते है।
यदि हमसे कोई आपका सवाल है तो नीचे comment box में पूछ सकते है।
या हमे E-MAIL  कर सकते है !






Comments

Popular posts from this blog

Bachche kee najar utaarane ke aasaan totake aur vidhi।।bacche ki Nazar utarna

भ्राता या भाई मोहिनी मंत्र।।mohini mantra Karne ka upay

पति मोहन मंत्र।।jagan mohan reddy mantra