Ghar Mein Kalesh

 Ghar Mein Kalesh दूर करने का यंत्र:-
नमस्कार मित्रो एक बार फिर से आपका स्वागत है दोस्तों हम सब यह जानते है की हमे भगवान् यानि ईश्वर ने लगभग सब कुछ दिया है फिर भी हम इस संसार में और अधिक पाने की इच्छा रखते है और इसके लिए हमे मेहनत भी करना होता है। और कभी -कभी तो इतना मेहनत करना पड़ता है की रात दिन का पता नहीं चलता है और इसी प्रकार हम किसी ना किसी परिवार  से जुड़े रहते है.और उस परिवार में यदि व्याधा होती है तो हमे बहुत बुरा लगता है। और कभी भी तो व्याधा इतनी बढ़ जाती है की हमारे साथ -साथ हमारा काम और मेहनत दोनों बर्बाद हो जाता है। इसीलिए आज हम आपको ऐसे यंत्र के बारे में बताने जा रहे हे ,जिसके द्वारा आप घर का क्लेश या झगड़ा दूर कर सकते है। जो व्यक्ति अपने घर में होनेवाले रोज -रोज के झगड़ो से परेशान है वह यह काम करके रोज -रोज के झगड़ो से बच सकता है। या घर के क्लेश से फुरसत पा सकता है।
Ghar Mein Kalesh
  Ghar Mein Kalesh

 Ghar Mein Kaleshसामग्री
सफेद कागज ,लाल चंदन ,गंगा जल ,घी का एक दिपक ,पिले गेंदा का फूल,लाल रंग का आसन
 Ghar Mein Kaleshस्थान
किसी भी एकांत स्थान पर
Ghar Mein Kalesh
  Ghar Mein Kalesh

 Ghar Mein Kaleshदिशा
पूर्व
 Ghar Mein Kaleshदिन
वीरवार ,मंगलवार

Ghar Mein Kalesh
  Ghar Mein Kalesh

 Ghar Mein Kaleshविधी
इस यंत्र को बनाने के लिए सबसे पहिले आप बताई हुई सामग्री को अपने पास एकत्रित  कर ले और इसे लेकर किसी भी एकांत स्थान या किसी नदी के किनारे साफ़ जगह पर चले जाये।
अब लाल रंग के आसन पर अपना मुख पूर्व दिशा की तरफ करके बैठ जाये और लाल चंदन को गंगा जल में मिलाकर सियाही नुमा पेस्ट बना ले।
अब इससे सफेद कागज पर बताये गए यंत्र को बनाये ,इतना करने के बाद उस यंत्र को अपने सामने रखे और अपने साथ लाये दीपक को जलाकर  रखे और गेंदे के फूल ,अगरबती, धुप आदि से इसकी पूजा  अर्चना करे और ईश्वर से प्रार्थना करे की हे प्रभु जो काम में करने जा रहा हु उसमे मुझे सफलता मिले
अब इस यंत्र को वहा से उठा ले और जिस घर में कलह या झगड़ा हो उस घर के आंगन में गाड़ दे
कुछ दिनों के बाद  स्वतः ही उस घर में शांति लौटेगी या क्लेश होना बंद हो जाएगा।
Ghar Mein Kalesh
  Ghar Mein Kalesh

 Ghar Mein Kaleshसावधानिया 
(१ ) इस यंत्र को हमेसा विरवार ,मंगलवार के दिन ही बनाना चाहिए।
(२ )इस यंत्र को आंगन में ऐसी जगह गड़ना चाहिए जहा चपल जूता न उतारा जाता हो।
(३ ) यंत्र को आप किसी भी कलम से बना सकते है।
(४ ) यंत्र बनाते समय कोई आपको टोके नहीं।

Ghar Mein Kalesh
  Ghar Mein Kalesh



Comments

Popular posts from this blog

kameshwari yakshini sadhana in hindi

सर्व वशीकरण मंत्र सिद्ध करना।।vashikaran mantra in hindi pdf free download

Bachche kee najar utaarane ke aasaan totake aur vidhi।।bacche ki Nazar utarna